बुलंदशहर हिंसा में सेना के फौजी का नाम, आर्मी चीफ ने कहा- करेंगे पुलिस का सहयोग
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले दिनों हुई हिंसा में एक इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में आरोपी सैन्यकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है। इस बीच जवान का नाम आने पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि अगर कुछ सबूत हैं और पुलिस को लगता है कि उन्हें संदेह है, तो हम उन्हें (जितेंद्र मलिक) उनके सामने पेश करेंगे। हम पूरी तरह से पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। घटना में सेना के सैनिक जितेंद्र मलिक की क्या भूमिका थी यह विशेष जांच दल (SIT) की तफ्तीश में पता चलेगा।
वहीं ‘इंडिया टुडे’ की खबर के मुताबिक जवान को उनकी इकाई ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा। जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स सेना शिविर से हिरासत में लिया गया।
ज्ञात हो कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके के चिंगरावटी क्षेत्र में गोकशी के मामले को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा में थाना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध सिंह तथा सुमित नामक एक अन्य युवक की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 27 नामजद लोगों तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह का तबादला कर दिया गया है। इसके पहले बुलंदशहर के दो पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
इस हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता व बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Comments