इस कारण से मस्तक पर लगाया जाता है विभूति का तिलक
SHARE
Tweet
Follow Press24NewsLive
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNधर्म डेस्क। हिंदू धर्म में माथे पर रोली का तिलक लगाने के साथ ही विभूति का तिलक भी लगाया जाता है। आपने भी देखा होगा कि जब आपके घर में पूजा या हवन होता है तो उसकी राख को मस्तक पर लगाते हैं। विभूति या राख से मस्तक पर तिलक क्यों लगाया जाता है, आइए जानते हैं इसके बारे में…………..
कहीं आपकी तरक्की की राह में भी तो बाधाएं उत्पन्न नहीं कर रहीं राशि अनुसार आपके अंदर की ये कमियां
हवन करने से जो राख बनती है वह औषधीय गुणों से भरपूर होती है क्योंकि हवन में घी के साथ सामग्री भी डाली जाती है । जिसमें कई प्रकार के मेवे और अन्य चीजें होती हैं, जब हवन में ये सभी सामग्रियां मिलती हैं तो उसके धुंए के साथ ही राख भी गुणकारी हो जाती है। इसी कारण हवन की राख को मस्तक पर लगाया जाता है।
जानिए! क्यों मनी प्लांट को घर में लगाना माना जाता है शुभ
शास्त्रों के अनुसार जब विभूति को मस्तक पर लगाया जाता है तो इससे व्यक्ति के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जो उसकी मानसिक उथल – पुथल को दूर कर मन को शांत करती हैं।
भोलेनाथ को विभूति प्रिय होने के कारण कुछ लोग भी इसे मस्तक पर लगाते हैं जिससे भोलेनाथ की कृपा सदा उन पर बनी रहे।
( ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें। )
कहीं आपकी तरक्की की राह में भी तो बाधाएं उत्पन्न नहीं कर रहीं राशि अनुसार आपके अंदर की ये कमियां
भूत-प्रेत का साया होने पर व्यक्ति को अपने हाथ में रखनी चाहिए ये चीज, आत्माएं नहीं पहुंचा सकती नुकसान
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments