इस समय बेहद ट्रेंड में हैं पीकॉक ड्रेस, समर मौसम में अपने लुक को बनाए बेहद खास
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNफैशन लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में ज्यादातर लड़किया अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके आज के समय में कई लड़किया फैशन की तरफ भागना पसंद करती है हर दिन नई ड्रेस और नए कलेक्शन को कैरी करना चाहती है जो उन्हे बहुत अच्छा लगता है
ऐसे में इस समय ज्यादातर लड़कियों को पीकॉक ट्रेंड बेहद पसंद आ रहा है जिन्हे वह हर किसी मौके पर इन्हे कैरी करके अपने लुक को ख्ूाबसूरत बना लेती है ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने वार्डरोब में पीकॉक ड्रेस को शामिल नहीं किया है, तो आप आज से ही पीकॉक वर्क वाली डे्रस खरीदने का प्लान बना लें इस तरह की डे्रस हर मौके पर आपके लुक को बेहद यूनिक बना देती है
अगर आप भी अपने लुक को बहुत खास बनाना चाहती है तो आज हम आपकों कुछ ऐसी ही डे्रस के बारे में बताएंग ेजिससे आपकों बेहद ही स्टाइलिश लुक मिलेगा जिन लड़कियों को कैजुअल लुक में कुछ अलग करना पसंद है उन्हे अपनी पीकॉक स्कर्ट के साथ मैच करता हुआ क्रॉप टॉप कैरी करना चाहिए वैसे भी आजकल की लड़किया को क्रॉप टॉप पहनना बेहद पसंद आता है इन्हे आप किसी भी आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं
इस समय मार्केट में पीकॉक कलर वाली साडिय़ा भी आपकों मिल जाएगी पल्लू में पीकॉक वर्क होता है जो आपके साड़ी लुक को और भी ज्याद यूनिक बनाने में मदद करता है शिफान साड़ी अगर आप पहनना बेहद पसंद करती है तो आपकों बतादें की अगर इसके पल्लू में पीकॉक वर्क किया हुआ होगा तो इससे बहुत खूबसूरत लुक मिलेगा
इनमें प्लेन साड़ी के साथ पीकॉक एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज को भी आप कैरी करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है इसके आलवा आप स्टाइलिश ब्लाउज के बैक और स्लीव्स पर एम्ब्रॉयडेड वर्क, प्रिंटेड और सिक्विन वर्क वाले भी कैरी कर सकती है जो खूबसूरत लगता हैं
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments