तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, 4 की मौके पर ही मौत
रायबरेली : आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। दरअसल आज सुबह रायबरेली में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।यह घटना लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बछरावा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक में दो पुरुष एक महिला और एक 2 वर्ष की बच्ची है। वहीं, घायल एक पुरुष व एक बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक प्रयागराज के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार कानपुर के आलोक भदोरिया की है, जो स्वयं ड्राइव कर रहे थे। इसमें उनकी भी मौत हो चुकी है।
Source link
Comments