कावासाकी की नई Versys 1000 हुई लांच, इस कीमत पर होगी उपलब्ध
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNइंटरनेट डेस्क। भारतीय बाजार में कावासाकी की नई Versys 1000 लांच हो चुकी है। इस बाइक के पुराने वर्जन में कुछ बदलाव कर इसे बाजार में उतारा गया है।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भी प्रीमियम और लग्जरी बाइकों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार बाइक 2019 Kawasaki Versys 1000 को लांच किया है। यहां पर इसकी कीमत 10.69 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दिया था। इस बाइक की बुकिंग के लिए 1.50 लाख रुपये टोकन मनी जमा करना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन बाइकों की बुकिंग हो चुकी है उनकी डिलिवरी कंपनी आगामी मार्च महीने में शुरू करेगी। इसके अलावा जो अब इस बाइक की बुकिंग करेंगे उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि, 2019 Kawasaki Versys 1000 को पहली बार एकमा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था। ये एक एडवेंचर टूअरर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को सिंगल ड्यूअल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है जिसमें पर्ल मैटेलिक व्हाइट और मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक शामिल है।
पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2019 Kawasaki Versys 1000 में कंपनी ने कुड कॉस्मेटिक बदलाव किया है। इसके फ्रंट को और भी ज्यादा शॉर्प बनाया गया है, जो कि लेटेस्ट जेनरेशन निंजा से प्रेरित है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंसोल और एक एलसीडी स्क्रीन को शामिल किया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कावासाकी इंटीलिजेंट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दो पॉवर मोड को शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 1,043cc की क्षमता 4 सिलेंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन को प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 9,000 आरपीएम पर 120 बीएचपी की पॉवर और 102 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments