लाल निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी बढ़त
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNमुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरूआत घटत—बढ़त के साथ हुई है। कारोबार शुरू होते ही जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं निफ्टी में कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। घटत—बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88.84 अंक यानि 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,306.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.85 अंक यानि 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,866.25 के स्तर पर पहुंच गया है।
आसुस ने पेश किए जेनबुक श्रृंखला में अधिक छोटे आकार के लैपटॉप
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.14 अंक यानि 0.042 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,379.89 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 241.41 अंक यानि 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,153.62 के स्तर पर बंद हुआ।
Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 को लेकर आई खबर, जानिए
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कारोबार की शुरूआत में 7.15 अंक यानि 0.066 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,881.65 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 57.40 अंक यानि 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,831.40 के स्तर पर बंद हुआ।
इन कारणों से भारत में जल्द ही कम हो सकती है एपल आईफोन की कीमत
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments