इस दिन लांच होगा वीवो का V15 Pro, जानिए फीचर
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNइंटरटनेट डेस्क। Vivo कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन को जल्द ही लांच कर सकती है। वीवों स्मार्टफोन कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लांच करेगा। इसी क्रम में कंपीन Vivo V15 Pro मोबाइल के फीचर को एक के बाद एक टीज कर रहा है। हाल ही में एक ट्विट किया गया है। इस ट्विट में एक वीडियो में इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे की एक झलक दिखाई गई है। इस मोबाइल में तीन रियर कैमरे होंगे। जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल है।
हालांकि इससे पहले गुरूवार को कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एक और टीजर पोस्त किया था। हालांकि यदि खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। जो कि पॉप अप कैमरा होगा। वीवो का Vivo V15 Pro 20 फरवरी को लांच होगा। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर हो सकता है।
All attention on the world’s first 32MP Pop-up Selfie Camera of #VivoV15Pro. Popping on 20th February. #GoPop pic.twitter.com/H1qpyeZ116— Vivo India (@Vivo_India) February 7, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले वीवो नेक्स स्मार्टफोन में भी पॉप सेल्फी कैमरा आ चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 44,990 रुपए थी। हालांकि इस मोबाइल की कीमत कम हो सकती है। टीजर में Vivo V15 Pro का ब्लू वेरिएंट दिख रहा है। यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट पैनल के साथ लांच होगा।
इस स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले का पैनल मिलेगा। यह मोबाइल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है। Vivo V15 Pro में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा हो सकते है। इस स्मार्टफोन के अभी कीमतके बारे में पता नहीं लग पाया है।
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
https://platform.twitter.com/widgets.js
Source link
Comments