लड़कियां ऑफिस में इस तरह पहने वाइट शर्ट, दिखेंगे बेहद क्यूट
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNलाइफस्टाइल डेस्क: पुरुषों की तरह आज के इस बदलते दौर में यंग लड़किया ही नहीं बल्कि शादीशुदा वीमेन भी ऑफिस का काम करने लगी है जिसके लिए उन्हे अपने आउटफिट और खूबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहना पड़ता है ज्यादातर वर्किंग वीमेन ऐसे आउटफिट पहनना बेहद पसंद करती है जो घंटो ऑफिस में रहने के लिए कंफर्ट महसूस कराए साथ ही उनका लुक भी बेहद सुंदर नजर आए तो कई लड़किया वाइट शर्ट पहनना बेहद पसंद करती है इससे ऑफिसियल लुक भी आता है
पर ये भी है उनके लिए वाइट शर्ट पहनना आसान काम नहीं होता है इस तरह के शर्ट को कैरी करने के बाद बहुत कुछ ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ऐसे में अगर आप भी वाइट शर्ट को बेहद पसंद करती है तो आज हम आपकों इसे कैरी करने के कुछ खास टिप्स बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी वाइट शर्ट को पुरे हफ्ते वियर कर सकती हैं आइए जानते है..
अगर आप ऑफिस में यूनिक लुक और लम्बे समय तक सही कैरी करना चाहती है तो उसे आप ब्ल़ेजर के साथ कैरी कर सकती है वैसे भी ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन होता है इसी तरह व्हाइट शर्ट को डेनिम जींस के साथ भी वियर कर सकती है इससे आपका लुक बेहद सुंदर नजर आएगा अगर आप ऑफिस के खास मौके पर वाइट शर्ट को डेनिम के साथ कैरी कर रही है तो इससे आप स्टाइलिश लुक पा सकती है
इसके अलावा वाइट शर्ट को कलरफुल पेंट के साथ भी कैरी करके आप यूनिक लुक में नजर आ सकती है अगर आप शाट्र्स पहनना पसंद करती है तो आप व्हाइट शर्ट को शार्ट प्रिटिंड स्कर्ट के साथ कैरी करें जिससे आपका लुक भी बेहद सुंदर और यूनिक नजर आएगा
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments