लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बजट आज, किसानों और बेटियों पर हो सकता है फोकस
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNइंटरनेट डेस्क: यूपी सरकार आगामी चुनाव से पहले गुरुवार को अपना तीसरा बजट पेश करने वाली है ऐसे मेें माना जा रहा है की योगी सरकार लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज बजट पेश करेंगे इस बार का बजट पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद मानी जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी बैठक के बाद11 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री पेश करेंगे
इस बार योगी सरकार का बजट प्रदेश की बेटियों के हिस्से में जा सकता है ऐसे में योगी सरकार कन्या शिशु मंगल योजना की शुरुआत करने वाली है सरकार इस साल महिलाओं और बेटियों पर ज्यादा फोकस करने जा रही है ऐसे में उम्मीद ये भी है की सरकार बजट में बेटियों के लिए खास योजना भी ला सकती है यहीं नहीं किसानों के साथ भी योगी सरकार मेहरबान हो सकती है बजट का एक बड़ा हिस्सा किसानों के हक में जा सकता है
बजट मेें यूपी किसानों के लिए नई तकनीक के साथ साथ कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था का ऐलान कर सकती है इसके अलावा सरकार गन्ना और आलू किसानों के लिए कई और घोषणाएं कर सकती हैं सूत्रों के अनुसार वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं इस बार के बजट में पेश कर सकती है युवाओं को और आकर्षित करने के लिए खेलों के बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान इस बार के बजट में हो सकता है
योगी सरकार अपने तीसरे बजट में विकास पर भी फोकस करने वाली है ऐसे मेें परियोजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर दे सकती है इससे पहले से ही एक्सप्रेस.वे, हाईवे, मेट्रो और एयरपोर्ट को लेकर घोषणा कर चुकी है लेकिन अब ये भी माना जा रहा है की इन परियोजनाओं पर बजट में सरकार फोकस करेगी , ताकि प्रदेश के लोगों को रोजगार मुहैया हो सके इसके अलावा गो संरक्षण के लिए भी कुछ योजना ला सकती है जिससे गायों को संरक्षण मिल सके साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस.वे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए योगी सरकार बजट में कुछ खास ऐलान कर सकती है
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments