जनशिकायत के निस्तारण में इटावा पुलिस को लगातार पांचवीं बार मिला है प्रथम स्थान
आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जनशिकायत के निस्तारण में इटावा पुलिस को मिला प्रथम स्थानएसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने आईजीआरएस टीम को किया पुरुस्कृत(सुघर सिंह)इटावा । आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से पीड़ितों द्वारा भेजे गए शिकायती पत्रो के त्वरित निस्तारण का कार्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा अशोक कुमार त्रिपाठीके निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा किया गया जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर होने वाली रैकिंग में जनपद इटावा पुलिस को माह जनवरी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा जनपद इटावा को आईजीआरएस निस्तारण में विगत 6 माह में अब तक 5 बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जनपद इटावा पुलिस द्वारा जन शिकायतों के त्वरित स्थान की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई है। जनपद इटावा पुलिस के आईजीआरएस शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा आइजीआरएस कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार कांस्टेबल सरवर खान, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार, को उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरुस्कृत किया गया तथा भविष्य में भी जनता की शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद इटावा को प्रदेश स्तर पर होने वाली रैकिंग में विगत 6 माह से जनपद पुलिस को 5 माह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है आइजीआरएस कार्यालय में तैनात टीम को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ रामयश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम बदन सिंह, एसपी क्राइम महेश अत्री, सी ओ सिटी एस एन बैभव पांडेय ने बधाई दी है
Source link
Comments