अगर आपके स्मार्टफोन के बैटरी कम चलती है तो इस ऑप्शन से करें उसे ठीक
SHARE
Tweet
Follow Press24NewsLive
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNइंटरनेट डेस्क। पूरे दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करने के कारण स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ही डाउन हो जाती है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऑप्शन होते हैं अगर उनके बारे में पता हो तो बैटरी बेकअप को सही किया जा सकता है। ये ऑप्शन स्मार्टफोन में होते तो हैं लेकिन इन ऑप्शनों के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है इसी कारण वे इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के किन ऑप्शन के इस्तेमाल से देर तक चलती है बैटरी……
LENOVO ने इस दमदार अंदाज में लॉन्च किया V330 लैपटॉप, जाने फीचर और कीमत
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बार – बार डाउन हो रही है तो आप मोबाइल के सेटिंग में जाएं और इसमें अबाउट फोन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आप बिल्ड नंबर या MIUI Version पर जाएं। इससे आपके स्मार्टफोन में डवलपर ऑप्शन शुरू हो जाएगा।
Samsung के Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus की नई जानकारी आई सामने
इसके बाद आप पूरी सेटिंग को बंद करके दोबार सेटिंग पर जाएं, इसमें आपको डवलपर ऑप्शन दिखेगा, आप इस पर क्लिक करें, इसमें आपको Don’t Keep Activities का विकल्प मिलेगा। इसे आप ऑन कर दें, इसे ऑन करने पर बंद किए हुए एप के बैकग्राउंड में चल रही सारी एक्टिविटी बंद हो जाती है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है।
You and Realme Days सेल हुई शुरू, Realme स्मार्टफोन की खरीद पर विशेष छूट के साथ मिलेंगे ये आकर्षक ऑफर
अब Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन कंपनियां नहीं दे सकेंगी कैशबैक और बंपर डिस्काउंट
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments