नोएडा: मेट्रो ट्रेन की पटरी से तार चुराने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा पुलिस ने मेट्रो रेल के साथ लगे कीमती तार चुराने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रविवार की रात छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब आठ लाख रुपये कीमत के तांबे के तार, तार काटने के औजार और एक कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने मेट्रो रेल के साथ लगे तार काटने की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात एमिटी ग्लोबल स्कूल के पास से असलम शेख, आसिफ उर रहमान, मंजूर आलम, नजीर, लाला उर्फ अली हसन तथा जुबेर मलिक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से मेट्रो रेल के पास से काटे गए 248 मीटर तार के 16 टुकड़े बरामद किये गए। तारों की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है। उनके पास से एक स्विफ्ट कार, तार काटने का कटर, रस्सी, देसी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
एजेंसी
Source link
Comments