IND VS NZ: पांचवे मैचे में टीम इंडिया में हो सकता है ये बड़े बदलाव, ये खिलाडी हो सकते है शामिल
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNस्पोटर्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व पांचवा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया ने इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया। फिलहाल यह सीरीज में टीम इंडिया ने 3—1 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया के लिए पांचवा मैच महज औपचारिक होगा। लेकिन इसके साथ ही कीवी टीम के लिए यह मैच सम्मान होगा। क्योंकि कीवी टीम इस मैच में जीत हासिल कर इस सीरीज का अंत जीत के साथ ही अंत करना चाहेंगी।
आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया इस मैच में बडे बदलाव हो सकते है। इस मैच में टीम में विकेटकीपर एमएस धोनी को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि टीम इंडिया ने चौथा मैच आठ विकेट से हारा। इस मैच में टीम इंडिया ने महज 92 रन बनाए थे। इसलिए मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी को शामिल किया जा सकता हैं।
वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि चौथे मैच में शामिल किए गए तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसलिए एक बार फिर से शमी को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि पहले तीन मैचों में से दो मैचों में मैन आफ द मैच का खिताब मिला।
वही स्पिनर की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के उपर रहेगी। लेकिन अभी इस बारे में कोई आफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है। यह महज एक कयास है।
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments