थ्रेडिंग के बाद होने लगती है ये प्रॉब्लम, तब भूलकर भी ना करेंये गलती वरना..
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNलाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ अपनी आंखों की खूबसूरती का भी खास ख्याल रखती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर दिख सके पर कुछ लड़कियों की मोटी भौहें या आइब्रो उनकी खूबसूरती को फ ीका करने से पीछे नहीं हटती है ऐसे में लड़किया इन्हे ठिक से मैनेज करने के लिए पार्लर के चक्कर भी काटती नजर आती है ऐसे में हर कोई अपने आईब्रो को लेकर उसका खास ख्याल रखता है और अपने हिसाब से लुक को सेट कर लेती है
वैसे भी मेकअप की तरह थ्रेडिंग भी एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे खूबसूरती में चार चांद लग जाते है जिसके लिए लड़किया समस समय पर इसे करना पसंद करती है ऐसे में इसके जरीए खूबसूरत बन जाती हैं, लेकिन जब इसका इस्तेमाल किया जाता है तब इसका दर्द भी लड़किया को झेलना पड़ता है साथ ही कई तरह की प्रॉब्लम भी होती है ऐसे में आज हम आपकों कुछ टिप्स बताएंगे जिससे अपनाने से आप इस दौरान होने वाली परेशानी से बची रह सकती है
जब आप थ्रेडिंग करवा रही है तब इसे कराने के बाद आप अपनी त्वचा की लालिमा को कम करने के लिए चेहरे को ठंडे पानी से धोएं उसके बाद हो रही जलन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगाएं जिससे जलन का असर कम होगा इसी तरह कुछ बातों का खास ध्यान रखे जैसे की आपने थ्रेडिंग करवाई है तब आप तुरंत सीधे धूप में नहीं जाए क्योंकि बाल हटाए जाने पर शरीर का वह हिस्सा काफ़ी संवेदनशील हो जाता है जिसकी खास केयर करना बेहद जरूरी है
इसके अलावा जहां थे्रेडिंग हुई है उस जगह बाल हट गए लेकिन आप उस जगह को अपनी बार.बार अपनी उंगलियों से न छुएं क्योंकि इससे इंफ़ेक्शन होने को खतरा बढ़ जाता है इस दौरान ये हिस्सा रूखापन भी होने लगता है जिसके कारण जलन और खुजली भी होने लगती है ऐसे में आप मॉइस्चराइजऱ का इस्तेमाल कर सकते है ऐसे में आप थ्रेडिंग करने के तुरंत बाद और पूरे दिनभर उस हिस्से को हल्के मॉइस्चराइजऱ से मॉइस्चराइज़ करती रहें
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments