मंथली मांग को लेकर कार सवार अज्ञात युवकों ने सिनेमा घर में चलाई गोली
मंथली मांग को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने सिनेमा घर के टिकट काउंटर में बैठे कर्मी व गेट पर खड़े स्कियोरिटी गार्ड पर सीधी गोली चलाई
पलवल
मंथली मांग को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने सिनेमा घर के टिकट काउंटर में बैठे कर्मी व गेट पर खड़े स्कियोरिटी गार्ड पर सीधी गोली चलाई। एक गोली टिकट काउंटर के शीशे को तोड़ती हुई सीधी दीवार में लगी और दुसरी गोली स्कियोरिटी गार्ड के पास से निकलती हुई केंटीन के पास दीवार में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार युवक ये कहते हुए फरार हो गए कि यह तो केवल ट्रेलर था मंथली नही दी तो पूरी फिल्म दिखा देंगे। गोली चलाने वाले युवकों की वारदात व कार का नंबर सिनेमा घर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

कैंप थाना पुलिस ने टिकट काउंटर में बैठे कर्मी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई रणवीर ने बताया कि गांव कुश्लीपुर निवासी हरप्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह असावटा मोड़ स्थित रैड रोक सिनेमा घर पर टिकट काटने का काम करता है। 27 जनवरी की शाम छह बजे हरप्रसाद सिनेमा घर के टिकट काउंटर में बैठा हुआ था। उसी समय एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी और कार में से उतरे युवकों ने कहा कि साले में गोली मार। इसी दौरान उक्त युवकों ने जान से मारने की नियत से पीडि़त के काउंटर पर सीधी गोली चला दी। पीडि़त ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई और गोली काउंटर के शीशे को तोड़ते हुए सीधी दीवार में आकर लगी। इसी दौरान उक्त युवकों न एक गोली गेट पर खड़े स्कियोरिटी गार्ड पर चलाई जो गार्ड के पीछे से निकलते हुए सीधी केंटीन के पास दीवार में आकर लगी। गोली चलाने वाले युवकों ने कहा कि यदि यहां पर सिनेमा चलाना है तो उन्हें मंथली देनी पड़ेगी। जाते-जाते उक्त युवक कहकर गए कि यह तो केवल ट्रेलर था यदि मंथली नही दी तो पूरी फिल्म दिखा देंगे। गोली चलने की यह सारी वारदात व हमलावरों की कार का नंबर सिनेमा घर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटैज व कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Comments