सुष्मिता सेन ने किया अपने बॉयफ्रेंड रोहमन को बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMNइंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का प्यार किसी से छिपा नहीं है, अभिनेत्री खुद इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके इन चर्चाओं को और पक्का करती रहती हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स इन दिनों अपने प्यार के साथ ही फिटनेस को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और ये तेजी से वायरल हो रहा है।
अनिल-सोनम का मेरी फिल्म में भी पिता-पुत्री का रोल करना सौभाग्य की बात : शैली चोपड़ा
इस वीडियो में वे किस तरह से वर्कआउट करती हैं ये दिख रहा है वहीं इसे देखकर उनके और रोहमन के बीच के प्यार का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन का आज जन्मदिन है और उन्होंने रोहमन को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, बर्थडे बॉय आपके साथ जिंदगी शायरबी बन गई है, हमेशा मुस्कराते रहो, आई लव यू रोमहन शॉल…हैप्पी बर्थडे।
प्रियंका के वेडिंग गाउन पर लिखा हुआ था ये सब, क्या आपने किया नोटिस
सुष्मिता ने एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे माई रूह…ईश्वर करे दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें मिले…आई लव यू। गौरतलब है कि सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल उनसे 15 साल छोटे हैं और दोनों का प्यार इन दिनों सुखियों में बना हुआ है।
करीना ने इतनी महंगी ड्रेस पहनकर किया New year का स्वागत, इस अंदाज में नजर आईं अनुष्का और ऐश्वर्या
फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस अंदाज में नजर आए अजय देवगन
प्रेस24 न्यूज़ – Press24 News, KNMN
Comments