हाइलाइट्स:NIA ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में की छापेमारी की कार्रवाईजम्मू-कश्मीर के जम्मू में 5 और पंजाब के तरण तारण में 1 जगह छापेमारीNIA ने बताया कि ये छापेमारी सितंबर में पकड़े गए 6 आरोपियों के घरों पर हुईआरोपियों पर बब्बर खालसा आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का आरोपजम्मूनैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छापेमारी की। जम्मू में 5 जगहों पर और पंजाब के तरण तारण में एक ठिकाने पर छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने यह कार्रवाई 20 सितंबर 2020 को जम्मू के अरनिया सेक्टर में पकड़े गए 61 किलो हेरोइन और हथियारों के कंसाइनमेंट के एक मामले में की है।एनआईए ने एक बयान जारी कर अपने इस अभियान के बारे में जानकारी दी। एनआईए ने बताया कि ये छापेमारी सितंबर में पकड़े गए 6 आरोपियों के घरों पर की गई है। इन पर राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों को फायदा पहुंचाने और उनके लिए पैसे जुटाने का आरोप है।NIA को आरोपियों के घर से मिले ये कागजातएनआईए ने आगे कहा कि गुरुवार को हुई छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से डिजिटल डिवाइसें और कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों में वित्तीय लेनदेन और कुछ अन्य जानकारियां हैं। फिलहाल इन दस्तावेजों को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link