जयपुर। राजस्थान में 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारम्भ हुआ। आज सुबह मतदान के प्रारम्भ होते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई।
मतदान के दौरान अभी तक प्रदेश के किसी भी जिले से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। मतदान प्रदेश में शांतिपूर्ण चल रहा है। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं, जिनका जल्द ही निस्तारण कर दिया गया है। इससे पहले चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदान के दौरान लोगों से कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से मास्क का उपयोग करने की अपील की है।
चौथे चरण में 52,55, 889 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 27,12, 627 पुरुष, 25,43, 244 महिला व 18 अन्य मतदाता अपना वोट दें सकेंगे। आज चुनाव समाप्त होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link