[डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। अपनी प्रग्नेंसी पीरियड को अनुष्का काफी एंजॉय कर रही हैं, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया में अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होनें सिरआसन करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी और अब जिम में ट्रेडमिल पर वॉक करते हुए वीडियो शेयर की हैं।
बता दें कि, अनुष्का ने एक boomerang वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा हैं कि वो ट्रेडमिल पर दौड़ लगा रही हैं। अनुष्का जिम गियर पहने हुए और बिना मेकअप के,बूमरैंग वीडियो में मुस्कुरा रही हैं। हाल ही में वोग इंडिया से बात करते हुए, अनुष्का ने कहा था कि, वो प्रेग्नेंसी के बाद से अपने बच्चें के साथ अधिक जुड़ाव महसूस करती हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद जल्द ही इस साल अपने काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। वो वह झूलन गोस्वामी की बायोपिक में अभिनय करते हुए नजर आएंगी।
View this post on Instagram
A post shared by Bollywood Hungama
.Download Press24 News App for Latest Hindi News…..bollywood actress anushka sharma during her pregnancy sweats out in gym. ..
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link