Photo:FILE PHOTO Cochin Shipyard declares an interim dividend of Rs 9 per share
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सोमवार को घोषणा की। कोचीन शिपयार्ड ने शेयर बाजारों से कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रत्येक 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर नौ रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए 14 जनवरी 2021 (दिन गुरुवार) को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया गया है।
कंपनी ने कहा कि पात्र शेयरधारकों को दो फरवरी 2021 को या उससे पहले लाभांश का भुगतान किया जाएगा। कोचीन शिपयार्ड का शेयर बीएसई पर 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
दिसंबर में जेएसपीएल की बिक्री रिकॉर्ड 25 प्रतिशत बढ़ी
निजी इस्पात निर्माता कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के उत्पादन में दिसंबर 2020 में रिकॉर्ड 30 प्रतिशत और बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका भारत में कुल उत्पादन दिसंबर 2020 में 7.27 लाख टन (एलटी) रहा, जो दिसंबर 2019 में 5.59 एलटी रहा था। आलोच्य माह के दौरान, कंपनी की बिक्री साल भर पहले के 5.67 एलटी से बढ़कर 7.11 एलटी पर पहुंच गई।
मासिक आधार पर देखें तो कंपनी का उत्पादन दिसंबर 2020 में नवंबर 2020 के 6.14 एलटी से 18 प्रतिशत अधिक रहा। इस दौरान बिक्री नवंबर 2020 के 5.65 एलटी की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक रही। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान 19.26 एलटी उत्पादन किया, जो 2019 की इसी अवधि के 16.10 एलटी से 20 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान बिक्री 16.71 एलटी की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18.76 एलटी रही।
जेएसपीएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा उत्पादन और बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में भी उत्पादन व बिक्री सर्वाधिक रही। जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) वीआर शर्मा ने कहा कि हमें अपने समर्पित कार्यबल पर गर्व है, जिन्होंने मौजूदा क्षमता के साथ उत्पादन में किसी भी अतिरिक्त पूंजीगत व्यय के परिचालन के विभिन्न मानकों का अधिकतम उपयोग किया। हम आने वाले समय में और ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link