Jobs oi-Shilpa Thakur |
Published: Monday, January 4, 2021, 9:01 [IST]
नई दिल्ली। Metro Rail Recruitment: मेट्रो में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। उत्तराखंड मेट्रो में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती को लेकर उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने विज्ञापन भी जारी किया है। इन पदों में असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट और सर्वेयर जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukmrc.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी, 2021 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukmrc.org पर जाना होगा। अब यहां करियर सेक्शन पर जाएं। इसके बाद भर्ती विज्ञापन वाला लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करक दें। यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके उसे 14 जनवरी तक इस पते पर भेज दें। पता है- कंपनी सेक्रेट्री, उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी), फोर्थ फ्लोर, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाइपास रोड, अजबपुर, देहरादून- 248121, उत्तराखंड। पदों का विवरण- जनरल मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)- 3 पद मैनेजर / आर्किटेक्ट- 1 पद पीआरओ- 1 पद असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, सिविल, ऐडमिनिस्ट्रेशन)- 2 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल, एसएंडटी)- 2 पद लीगल असिस्टेंट- 1 पद ड्राफ्ट्समैन- 1 पद सर्वेयर- 1 पद उम्मीदवारों को अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। खबर में नीचे भर्ती विज्ञापन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में रहने वाले उन युवाओं के लिए भी नौकरी पाने का अच्छा मौका है, जो शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (West Bengal Board of Primary Education) ने प्राइमरी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 16500 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.wbbpe.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो गई है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी, 2021 है। West Bengal Teacher Recruitment 2021: शिक्षक के 16 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी, जानिए डिटेल
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link