India oi-Pallavi Kumari |
Updated: Monday, January 4, 2021, 8:26 [IST]
Asaduddin Owaisi suggest PM Modi over covid-19 vaccine approval: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार (3 जनवरी) को कोरोना वायरस की दो वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ‘कोविशील्ड’ (Covishield) और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दे दी है। भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सलाह दी है। ओवैसी ने कहा है कि फार्मा कंपनियों की जगह, हमें जेनरिक निर्माताओं को हमें वैक्सीन के लिए अनिवार्य लाइसेंस जारी करना चाहिए। ओवैसी ने पीएम मोदी को ऐसा करने की सलाह पेटेंट एक्ट की धारा 92 का उपयोग करने का सुझाव दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ”दुनिया की 14% आबादी वाले अमीर देशों ने वैश्विक स्तर पर 53% वैक्सीन खरीद ली है। इसका मतलब है कि मौजूदा आपूर्ति भारत की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। इसलिए धारा 92 का उपयोग कर जेनरिक निर्माताओं को अनिवार्य लाइसेंस जारी किया जाना चाहिए। ये धारा 92 राष्ट्रीय आपात और महामारी के लिए स्पष्ट रूप से है।” Rich countries with 14% of world population have bought up 53% of vaccine supplies globally. This means existing supply is unlikely to meet India’s needs. Section 92 is explicitly for national emergencies and epidemics.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 3, 2021 एक अन्य ट्वीट में PMO इंडिया को टैग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ”अगर भारत को सभी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करने हैं, तो हमें और भी अधिक वैक्सीन और सस्ती कीमत पर खरीद करने होंगे। फार्मा कॉस से सहमत होने की संभावना नहीं है। पेटेंट अधिनियम का S.92 केंद्रीय सरकार को जेनेरिक निर्माताओं को उन्हें बायपास करने और अनिवार्य लाइसेंस जारी करने की शक्ति देता है। इसका इस्तेमाल करना चाहिए और अभी करना चाहिए।” बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब महीने के आखिर तक टीकाकरण का अभियान पूरे देश में शुरू होगा। हालांकि इसकी भी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- West Bengal: भाजपा नेता के बिगड़े बोल, कहा- नहीं चाहता कि सहानुभूति के लिए ममता बनर्जी की हत्या हो
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link