Gorakhpur oi-Vinay Saxena |
Published: Tuesday, December 29, 2020, 18:48 [IST]
Up Ats Raid On mobile Shop In Gorakhpur: गोरखपुर। टेरर फंडिंग (Terror Funding) की जांच कर रही यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित चर्चित मोबाइल कारोबारी की दुकान नईम एंड संस पर मंगलवार को छापेमारी की। एटीएस सीओ के नेतृत्व में टीम ने दुकान की तलाशी ली। इस दौरान दुकान मालिक से अकेले में पूछताछ की गई। बता दें, दो साल पहले 2018 में भी एटीएस की टीम ने यहां छापा मारा था। पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क में रहने के आरोप में नईम के दो बेटे नसीम अहमद और नईम अरशद (बॉबी) को गिरफ्तार किया था। दुकान के अंदर घंटों की छानबीन यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल की दुकान पर पहुंची तो दुकान बंद थी। टीम ने दुकान मालिक को बुलाकर दुकान खुलवाई। इसके बाद घंटों दुकान के अंदर छानबीन की। एटीएस के छापे के बाद से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया।अधिकांश दुकानदारों ने कस्टम विभाग की टीम की छापेमारी के अंदेशे में अपनी दुकानें बंद कर लीं। इस मामले में एटीएस के साथ ही मोबाइल कारोबारी की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है। 2018 में पुलिस ने मारा था छापा बता दें, मार्च 2018 में नईम एंड संस की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क में रहने के आरोप में नईम के दो बेटे नसीम अहमद और नईम अरशद (बॉबी) को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने दोनों भाइयों से पूरी रात पूछताछ की थी। इसके बाद खोराबार इलाके के पांडेय टोला निवासी दयानंद यादव को भी अरेस्ट किया था। दयानंद पर व्यापारी बंधुओं के कहने पर बैंक अकाउंट में रुपए मंगाने का आरोप लगाया गया था। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहद्दीपुर में ठेला लगाने वाले बिहार निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया था। यूपी आए ज्यादातर पर्यटक घूमते हैं काशी-कुशीनगर, पूर्वांचल पर्यटन विकास योजना के केंद्र में बुद्ध से जुड़े स्थल
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link