हाइलाइट्स:किसान आंदोलन के दौरान संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी AAP के जंतर-मंतर पर आंदोलन में एक किसान ने कर लिया था सूइसाइड बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 22 दिनों से जारी है। किसान कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं और केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए तमाम कोशिशों में जुटी है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को किसानों से बातचीत की सलाह दी है। पर इन तमाम प्रयासों के बावजूद अभी कोई हल निकलता नहीं देख रहा है। इधर, किसानों का सब्र का बांध टूट रहा है और संत बाबा राम सिंह (Sant Baba Ram Singh Suicide News) ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर खुदकुशी कर ली। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी आंदोलन में किसी किसान से सूइसाइड किया हो। आइए जानते हैं कब-कब आंदोलन के दौरान किसानों ने कर ली खुदकुशी। बाबा राम सिंह ने किया सूइसाइड बाबा राम सिंह सिंगड़ा वाले बाबा जी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध थे। हरियाणा और पंजाब ही नहीं और विश्वभर में संत बाबा राम सिंह जी को सिंगड़ा वाले संत के नाम से ही जाना जाता था। बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या करने की खबर से दुनियाभर में उनके अनुयायी शोक में डूब गए। बाबा जी सिंगड़ा वाले डेरे के अलावा विश्वभर प्रवचन करने के लिए जाते थे। वह सिखों की नानकसर संप्रदाय से जुडे थे । नानकसर संप्रदाय में संत बाबा रामसिंह का बहुत ऊंचा स्थान माना जाता है। काफी दिनों से संत बाबा राम सिंह किसान समस्याओं को लेकर व किसान आंदोलन को लेकर दुखी थे।किसान भीम सिंह की मौत कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान एक और किसान भीम सिंह की मौत हो गई है। भीम की मौत डूबने से हुई है। बताया जा रहा है कि यह भी खुदकुशी ही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान अबतक 15 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के आंदोलन में किसान की खुदकुशी 2015 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में राजस्थान के रहने वाले एक किसान ने खुदकुशी कर ली थी। गजेंद्र सिंह नामक किसान ने हजारों की भीड़ के सामने गले में फंदा बांध खुदकुशी कर ली थी। 41 वर्षीय इस किसान की मौत पर काफी हंगामा मचा था।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link