बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 87.63 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 81.31डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है। Business oi-Ankur Sharma
Updated: Wednesday, January 25, 2023, 8:48 [IST]
Petrol-Diesel Ka aaj ka daam: बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज की तरह सुबह 6 बजे अपडेट हो गए हैं। ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू तेल की कंपनियों ने तेल के दाम नहीं बढ़ाए हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली हुई है, आपको बता दें कि देश में पिछले सात महीनों से तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 87.63 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव भी 81.31डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है, इसके बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता: हरदीप सिंह पुरी हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस बयान से लोगों को राहत मिली है, जिसमें उन्होंने तेल कंपनियों से अपील की थी कि अगर इंटरनेशनल लेवल पर तेल की कीमतें कंट्रोल में हैं तो कंपनियों को तेल के दाम काम करने चाहिए।’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा था पिछले सात महीनों से देश में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं और कई देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता है। ये हैं आज के पेट्रोल के दाम दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर चेन्नई : 102.74 रु प्रति लीटर नोएडा: 97 रु प्रति लीटर बेंगलुरु: 101.94 रुपये प्रति लीटर पटना: 107.48 रु प्रति लीटर गुरुग्राम: 96.89 रु रुपये प्रति लीटर केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर जयपुर: 109.31 रुपये रुपये प्रति लीटर लखनऊ: 96.58 रुपये प्रति लीटर तिरुवनंतपुरम: 107.71 रुपये प्रति लीटर पोर्टब्लेयर: 84.10 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम: 97.10 रुपये रुपये प्रति लीटर भुवनेश्वर: 103.19 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़: 96.20 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद: 109.66 रुपये प्रति लीटर ये हैं आज के डीजल के दाम दिल्ली : 86.62 रुपये प्रति लीटर मुंबई : 94.27 रुपये प्रति लीटर कोलकाता : 92.76 रुपये प्रति लीटर चेन्नई : 94.33 रुपये प्रति लीटर नोएडा: 90.14 रु प्रति लीटर बेंगलुरु: 87.89 रुपये प्रति लीटर पटना: 95.54 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम: 89.76 रुपये प्रति लीटर केरल : डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर जयपुर: 94.47 रुपये प्रति लीटर लखनऊ: 89.77 रुपये प्रति लीटर तिरुवनंतपुरम: 96.52 रुपये प्रति लीटर पोर्टब्लेयर: 79.74 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम:89.96 रुपये प्रति लीटर भुवनेश्वर: 94.76 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़: 84.26 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद: 97.82 रुपये प्रति लीटर ऐसे भी चेक कर सकते हैं रेट गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें। या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने फोन से 9224992249 डायल करें। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड फोन से 9222201122 डायल करें। इसके लिए आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा। Zomato Jobs: ‘हमारे पास 24*7 के लिए काम…’ जोमैटो ने निकाली 800 वैकेंसी, छंटनी वाले भी कर सकते हैं अप्लाई Recommended Video Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए Petrol-diesel के नए दाम| वनइंडिया हिंदी | *News मेट्रो में अब 10 दिन सफर की No Tension!, मिल रहा Free Metro Card गौतमबुद्ध नगर: सपा कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि! Noida: स्टूडेंट को दिल दे बैठी 22 साल की ट्यूशन वाली मैम, अपनी उम्र से छोटे छात्र को लेकर हुई फरार गौतम बुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने “रोजगार गारंटी सभा” के ज़रिए गिनाई अपनी प्राथमिकताएं Noida: गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदा 10वीं का छात्र, अस्पताल में तोड़ा दम नोएडा: शीत लहर की शुरुआत के साथ ही इस सामाजिक संस्था ने किया यह काम! Petrol-Diesel Ka aaj ka daam:आज फिर नोएडा में सस्ता हुआ तेल, जानिए रेट गौतमबुद्ध नगर: लंबित मांगों को लेकर किसान संगठन ने की बैठक Noida : दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बदमाशों ने फोड़ा सर, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल जॉब: गौतम बुद्ध नगर! NCCF में विभिन्न पदों के लिए यहाँ करें आवेदन Noida Kiosk Rent: पान के एक खोखे का महीने का किराया 3.25 लाख रुपये, बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले ने लगाई बोली गौतम बुद्ध नगर: शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए बरामद Noida: शोएब ने इंस्टाग्राम पर की 17 वर्षीय लड़की से दोस्ती, फिर दुष्कर्म के बाद करने लगा ब्लैकमेल Ashram Flyover Closed: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रेंगते दिखे वाहन, DND और एमसी रोड पर जाम Petrol-Diesel Ka aaj ka daam: कच्च तेल के दामों में उछाल, इस शहर में बढ़े पेट्रोल के दाम नोएडा की कंपनी में बनी दो कफ सिरप को WHO ने बताया घटिया, इस्तेमाल नहीं करने का दिया सुझाव छह महीने बाद चालू किया मोबाइल तो पकड़ा गया बलात्कारी, नोएडा पुलिस ने सुलझाया गैंग-रेप केस Greater Noida: अस्थाई लिफ्ट से गिरकर इंजीनियर की मौत, बिल्डर समेत कई पर दर्ज हुई FIR
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share English summary
Petrol-Diesel Price : Fuel Rates Today have remained unchanged on January 25th , Check Details.
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link