Lucknow oi-Rahul Goyal |
Updated: Thursday, December 17, 2020, 9:37 [IST]
Corona Vaccination in UP, लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन के मद्देनजर प्रथम चरण की व्यवस्था के इंतजाम उत्तर प्रदेश में पूरे कर लिए गए हैं। तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तीन चरणों में वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई है। जिसके तहत प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ का वैक्सीनेशन अस्पतालों में किया जाएगा। दूसरे चरण में नगर निगम, फौज, पुलिस कर्मियों के बाद तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें, दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में वैक्सीनेशन के काम को यूपी में शुरू कराया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पतालों में ही टीका लगाए जाने के इंतजाम किए गए हैं। जिसके तहत सरकारी व गैर सरकारी अस्पलातों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ का ब्यौरा एकत्र कर लिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने के बाद ही उनमें से लोगों को टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया जाएगा। वैक्सीन के रखरखाव का इंतजाम हुआ पूरा प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर का इंतजाम किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की पहली ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। प्रदेश में 2.03 लीटर वैक्सीन रखने का इंतजाम प्रदेश में 1 लाख 23 हजार लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था कर ली गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक जिले में कोल्ड चेन प्वांइट तैयार किए गए हैं। अभी तक सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में पांच लाख स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया गया है। 22 जिलों में वैक्सीन रखने के लिए कमरें बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में हम लोग 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने का इंतजाम कर रहे हैं। जनपदीय स्तर पर होगी वैक्सीनेशन ट्रेनिंग की शुरूआत अब तक प्रदेश स्तर पर ट्रेनर्स को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग जनपद स्तर पर दी जाएगी। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ट्रेनर जनपदीय स्तर पर वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग देंगे। जिसके तहत उनको टीका लगाने समेत कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी जानकारियां भी दी जाएंगी। ये भी पढ़ें:- Kanpur को मिलेगा देश का पहला मेगा लेदर पार्क, केंद्र सरकार ने दी CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link