Bhopal oi-Vishwanath Saini |
Updated: Wednesday, December 16, 2020, 15:38 [IST]
रीवा। तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसान आंदोलन जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है। Farmer Protest: Shivraj Singh Chouhan का Kamalnath, Digvijay Singh पर तीखा हमला | वनइंडिया हिंदी रीवा में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी किसान कानूनों का विरोध कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी को यह पता भी नहीं होगा कि खेती क्या होती है। किसानी क्या होती है। गुड़ गन्ने से बनता है या मशीन से निकलता है। ज्वार का भुट्टा कैसे लगता है। इन सारे सवालों के जवाब राहुल गांधी के पास नहीं है। #WATCH | हमने सुना है कि दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं, वो भी किसानों के साथ हुए अन्याय के लिए…अरे तुमने तो पाप किया है प्रायश्चित करो, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए रहो: रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन में म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/PGuxtF8XQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020 इसके अलावा सीएम यह भी कहा सुनने में आया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने तो पाप किया है। इनको तो प्रायश्चित करना चाहिए। इन्हें भूखे रहना चाहिए उपवास के लिए बल्कि प्रायश्चित करने के लिए। कमलनाथ ने जताई रिटायरमेंट की इच्छा तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link