अफसर बनना चाहती थी पूजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीणा नगर के गिरधारी लाल पाटीदार की शादी पांच माह पूर्व पूजा नाम की लड़की से हुई थी। पूजा पढ़ी लिखी और होनहार थी। वह अफसर बनना चाहती थी। शादी के बाद सब सही चल रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है। मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में हुई फेल वहीं, मीडिया से बातचीत में सुखदेव पाटीदार ने बताया कि पूजा ने फांसी लगाकर जान देने जैसा खौफनाक क्योंं उठाया। यह बात पूरे परिवार की समझ से बाहर है। हालांकि पूजा ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा दी, जिसमें वह फेल हो गई थी। उसके बाद से ही तनाव में चल रही थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि इतना पढ़ने लिखने के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं मिल रही। इसलिए परेशान होकर जान दे रही है। शव परिजनों को सौंपा इधर, हीरानगर के आरक्षक शिवराज सिंह गुर्जर का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़की द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link