Astrology lekhaka-Mohit parashar By मोहित पाराशर |
Updated: Wednesday, December 16, 2020, 15:40 [IST]
Saturn Horoscope 2021: वैदिक ज्योतिष में नव ग्रहों में न्यायाधीश की पदवी पर सुशोभित और दुखों के कारक शनि देव 2021 में साल भर मकर राशि में गोचर करेंगे, जो उनकी खुद की राशि है। शनि ने 20 नवंबर, 2020 को मकर में प्रवेश किया था, जिसमें वह 29 अप्रैल, 2022 तक विराजमान रहेंगे। हालांकि शनि नक्षत्र परिवर्तन जरूर करेंगे। वर्ष की शुरुआत में 21 जनवरी तक शनि उत्तर आषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जो सूर्य का नक्षत्र है और उसके बाद लगभग 11 महीने श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे, जो चंद्रमा का नक्षत्र है। 142 दिन वक्री रहेंगे शनि देव इस साल की खास बात यह है कि शनि लगभग पांच महीने यानी 142 दिन तक वक्री स्थिति में रहेंगे। शनि 11 मई, 2021 की सुबह वक्री होंगे और इसके बाद 29 सितंबर की सुबह फिर मार्गी हो जाएंगे। वहीं धनु, मकर और कुम्भ राशि पर साल भर शनि की साढ़े साती का असर भी बना रहेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि जिस राशि में भ्रमण करते हैं, उस राशि के साथ-साथ अपने से दूसरी और बारहवीं राशि पर साढ़े साती का प्रभाव रहता है। वहीं जब चंद्र राशि से शनि चौथे या आठवें भाव में गोचर करते हैं तो लघुकल्याणी ढैय्या लगती है। इस प्रकार वर्ष 2021 में मिथुन और तुला राशियां लघु कल्याणी ढैय्या के प्रभाव में रहेंगी। शनि का धनु राशि पर असर 2021 में शनि देव आपकी राशि से द्वितीय भाव में रहेंगे। इस राशि के जातक शनि की साढ़े साती की आखिरी ढैय्या से गुजर रहे हैं। अगर जीवन में लम्बे समय से कोई समस्या बनी हुई है तो वह भी दूर हो सकती है। छोटे भाई-बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपका पारिवारिक माहौल बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, आप विवाहित हैं तो दांपत्य जीवन को लेकर सतर्क रहें, तनाव पैदा हो सकता है। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। इस दौरान आपको कोई पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है। हालांकि, अपनी वाणी पर ध्यान दें और वाद-विवाद से बचें। यह पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2021
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link