JEE Main 2021 exam details: इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2021 (jee main) का पुराना नोटिफिकेशन रद्द कर दिया गया है। अब इस परीक्षा की नयी डीटेल आज जारी की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इस संबंध में जानकारी दी है।शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि ‘जेईई मेन परीक्षाओं के संबंध में रचनात्मक सलाह देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 2021 में यह परीक्षा कितनी बार ली जाएगी, इसकी तारीख क्या होगी, पैटर्न क्या होगा.. इसकी पूरी जानकारी आज (16 दिसंबर 2020) शाम 6 बजे घोषित की जाएगी।’गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को जेईई मेन 2021 का एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2021 में यह परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ली जाएगी। पहला एग्जाम 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा। ये भी पढ़ें : JEE Main 2021: शिक्षा मंत्री ने बताई परीक्षा की तारीख, ऐसा रहेगा पैटर्नयह भी कहा गया था कि परीक्षा में कुल 90 सवाल होंगे। स्टूडेंट्स को इनमें से 75 अटेंप्ट करने होंगे। फीजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ्स, तीनों में 30-30 सवाल होंगे। जिनमें से 25-25 अटेंप्ट करने होंगे। लेकिन कुछ ही समय बाद यह नोटिफिकेशन वापस ले लिया गया।शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभी यह फाइनल नहीं है। जल्द ही जेईई मेन की फाइनल डीटेल जारी की जाएगी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया है कि फाइनल व विस्तृत डीटेल की घोषणा आज शाम 6 बजे होगी।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link