हाइलाइट्स:प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर शेयर किया था वीडियोप्रियंका गांधी के दावे को पीआईबी ने बताया भ्रामकपीआईबी ने किया फैक्ट चेकनई दिल्लीएक तरफ कृषि कानूनों के चलते किसानों ने अपने आंदोलन के जरिए अंबानी और अडानी का बॉयकाट कर रखा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर इसी मुद्दे को लेकर हमलावर है। इसी बीच एक ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ और इसे देखकर लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ट्रेन को एक निजी कंपनी के हाथों में सौंप दिया है। वहीं इसी वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसका बाद में पीआईबी ने खंडन करते हुए भ्रामक बताया है।प्रियंका की पोस्ट में ऐसा क्या था?दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा ने दो दिन पहले फेसबुक पर एक रेलगाड़ी का वीडियो डाला था। इस पर अडानी समूह का चिन्ह लगा हुआ था। प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था जिस भारतीय रेलवे को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया बीजेपी सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया। कल को धीरे – धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा। देश के किसान खेती – किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं।पीआईबी ने किया फैक्ट चेकपीआईबी ने प्रियंका गांधी के फेसबुक पोस्ट का नाम लिए बिना अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए इसका खंडन किया। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है। रेलवे पहले भी अपने डिब्बों पर इस प्रकार के विज्ञापन लगाती रही है। इन विज्ञापनों का उद्देश्य केवल ‘गैर किराया राजस्व’ को बेहतर बनाना है। बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रही इस प्रकार की खबरों के लिए केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय यानि पीआईबी द्वारा एक खास फैक्ट चैक शुरू किया गया है। इसमें मीडिया में चल रही खबरों की सच्चाई पता की जाती है। यह पोस्ट भी पीआईबी की फैक्ट चैक टीम के पास आई।हार्दिक पटेल ने भी किया शेयरवहीं एक वीडियो गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट करके बिना नाम लिए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेल पर अदानी के फ़्रेश आटे का विज्ञापन देखने लायक़ हैं। अब तो दावे के साथ कह सकते है की किसानों की लड़ाई सत्य के मार्ग पर हैं। इस ट्वीट को प्रियंका गांधी ने रीट्वीट भी किया है।.
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link