नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आज मतों की गणना जारी है। तकरीबन 1200 स्थानीय निकाय में दो हजार से अधिक वार्डों में हुए मतदान के बाद मतगणना का काम चल रहा है। सुबह 8 बजे मतों की गणना शुरू हुई। निकाय चुनाव में सीधी टक्कर लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट और कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त डेमोक्रैटिक फ्रंट के बीच है। अभी तक के नतीजों के अनुसार लेफ्ट सबसे आगे चल रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी दोनों दलों के बीच चल रही टक्कर में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार एन वेणुगोपाल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से महज एक वोट से हार गए हैं। कोच्चि कॉर्पोरेशन नॉर्थ आइसलैंड वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार वेणुगोपाल एक वोट से चुनाव हार गए।चुनाव में हार के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि यह निश्चित जीत वाली सीट थी, मुझे नहीं पता आखिर क्या हुआ। पार्टी के भीतर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। वोटिंग मशीन में कुछ दिक्कत थी। संभव है कि इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली हो। अभी तक मैंने वोटिंग मशीन को लेकर कोर्ट जाने का फैसला नहीं लिया है। मैं इस बात का पता करने की कोशिश करूंगा कि आखिर हुआ क्या है।
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link