Image Source : TWITTER/HARSHDEEPKAUR
Harshdeep kaur
आज बॉलीवुड की सूफी साधिका कही जाने वाली सिंगर हर्षदीप कौर अपना जन्मदिन मना रही हैं। हर्षदीप की आवाज इतनी शानदार हैं कि जैसे ही उन्होंने गानों का रियलटी शो जीता, उन्हें बॉलीवुड में हाथों हाथ लिया गया। अब तक हर्षदीप कई ऐसे गाने गा चुकी है जिन्हें बार बार आपका भी गुनगुनाने का मन करता होगा।
हर्षदीप कौर पगड़ी क्यों पहनती हैं
कई लोग सवाल करते हैं कि हर्षदीप हर गाने को गाते वक्त पगड़ी में क्यों नजर आती हैं। इसके पीछे भी बड़ी ही प्यारी वजह है। दरअसल हर्षदीप सिख समुदाय से ताल्लुख रखती हैं। 2008 में जब हर्षदीप जुनून नामक रियलटी शो में भाग ले रही थी तो उन्हें अपना सिर ढकना था। धार्मिक वजह से ऐसा करना उनके लिए जरूरी था। तब हर्षदीप ने सोचा कि वो सिर पर दुपट्टा रखकर परफार्म करेंगी लेकिन उनके जीजाजी ने उनको सलाह दी कि वो दुपट्टे की बजाय सिखों की शान पगड़ी को पहने। हर्षदीप को ये सलाह पसंद आई औऱ उन्होंने शो में पगड़ी पहनी और आगे चलकर ये पगड़ी हर्षदीप की पहचान बन गई।
आइए हर्षदीप कौर के ऐसे ही शानदार गानों को सुनकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं।
दिलबरो – फिल्म राजी
जालिमा – फिल्म रईसhttps://www.youtube.com/watch?v=lpdRqn6xwiM
हीर – फिल्म जब तक है जानhttps://www.youtube.com/watch?v=AHreuRBAQe8
जलते दिए – प्रेम रतन धन पायोhttps://www.youtube.com/watch?v=8wFdbwtr61I&list=RDKEViYiJtk1g&index=21
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link