मई, 2021 तक जारी रहेगा संघर्ष प्रधानमंत्री मोदी का लग्नेश मंगल लग्न में दशा स्वामी चंद्रमा के साथ युति कर रहा है। चंद्र-मंगल युति यानी नवमेश और लग्नेश का संबंध उनकी कुंडली में एक प्रमुख राजयोग है और इन दोनों ग्रहों की युति को किसी भी कुंडली में एक अच्छा धन योग माना जाता है। हालांकि, ऐसे लोगों के विरोधियों की कमी नहीं होती। वहीं शुक्र-शनि का दशम में एक साथ होना अच्छा है, लेकिन दोनों सूर्य यानी शत्रु की राशि सिंह में विराजमान हैं जो संघर्ष की ओर संकेत करती है। कुछ फैसलों की वजह से चर्चा में रहे पीएम मोदी दिलचस्प है कि चंद्रमा में शुक्र की अंतर्दशा में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ। देश भर में लॉकडाउन, गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की योजना, किसान विधेयक सहित कई बड़े फैसले लिए गए। इस दौरान करोड़ों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा। कई फैसलों को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर, यह स्थिति मई, 2021 तक जारी रहने की संभावना है। स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, देश-विदेश के मोर्चे पर उनको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। यह पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2021 दूसरी छमाही में बढ़ेगा मोदी का प्रभाव 30 मई, 2021 से चंद्रमा में सूर्य की अंतर्दशा शुरू होगी, जो 30 नवंबर, 2021 तक चलेगी। सूर्य दशम भाव का स्वामी होकर सम्मान-प्रतिष्ठा के एकादश भाव में विराजमान हैं, जिसके साथ ही उच्च का बुध बैठा है। इस दौरान देश-विदेश में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान और उनके प्रभाव में खासा इजाफा होगा। इस अवधि में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों में सफलता मिल सकती है। मई, 2021 के आसपास पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इसके अलावा स्वास्थ्य के मोर्चे पर उनके फैसलों के सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। विदेश के मोर्चे पर मजबूत होगी स्थिति 2021 विशेष रूप से दूसरी छमाही में प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में भारत एशिया ही नहीं पूरी दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाने में कामयाब हो सकता है। अमेरिका,जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए सामरिक गठबंधन “क्वैड” और अन्य देशों के साथ सामरिक रिश्तों को भी मजबूती मिल सकती है। कुछ पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव या तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था की मजबूती को लिए गए फैसलों के सकारात्मक परिणाम भी मिल सकते हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link