Jobs oi-Shilpa Thakur |
Updated: Tuesday, December 15, 2020, 10:59 [IST]
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के जरिए 1.4 लाख पदों पर तीन चरणों के माध्यम से भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार यानी आज से हो रही है। इसे लेकर भारत सरकार की ओर से कहा गया है, भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से 16 दिसंबर से तीन चरणों में बड़े भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है, जिससे लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा। रेल मंत्रालय ने 11 दिसंबर, 2020 की एक रिलीज में कहा है कि इस भर्ती अभियान में देशभर के विभिन्न शहरों के 2.44 करोड़ से भी अधिक उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। आधिकारिक रिलीज के अनुसार, परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत आइसोलेटिड और मिनिस्ट्रियल कैटेगरी के लिए 15 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2020 तक चलेगी। इसके बाद एनटीपीसी श्रेणी के लिए 28 दिसंबर (Tentatively) से मार्च 2021 तक परीक्षा चलेगी। फिर लेवल-1 के लिए तीसरे चरण का भर्ती अभियान अप्रैल 2020 से शुरू हो रहा है और जून, 2021 (Tentatively ) के आखिर तक चलेगा। परीक्षा के बड़े स्तर पर आयोजन के लिए कोविड-19 के मद्देनजर आरआरबी ने काफी तैयारी की है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना वायरस के अन्य सभी नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में किया जाएगा। भारतीय रेलवे का कहना है, ‘आरआरबी इसकी पूरी कोशिश कर रहा है कि परीक्षा का आयोजन उम्मीदवार जिस राज्य में रहते हैं, वहीं हो ताकि वह समय पर पहुंच सकें। महिलाओं और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन उनके ही राज्यों में किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए रेलवे विशेष ट्रेन भी चलाएगा। संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से यह भी अनुरोध किया गया है कि सीबीटी के संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग आरआरबी को मिले, ताकि सीबीटी परीक्षा को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा सके, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो।’ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय उम्मीदवारों का तापमान चेक किया जाएगा और जिनका तापमान लिमिट से अधिक होगा उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन होगा। जिसकी जानकारी उनकी इमेल आईडी और फोन नंबर पर दी जाएगी। सभी को फेस मास्क पहनकर आना होगा और प्रवेश द्वार पर ही सेल्फ डिक्लरेशन प्रस्तुत करना होगा। इसके बिना प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। एक शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। भारतीय रेलवे का कहना है कि कोविड-19 के बीच परीक्षा के आयोजन में शामिल उम्मीदवारों और अन्य कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी नवीनतम निर्देशों, दिशानिर्देशों और आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। Gujarat University: यूजी/पीजी कोर्स के लिए सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू हैं एग्जाम
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link