अनिल कपूर ने दिया था अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो इन दिनों अनिल कपूर अपनी आने वाली मूवी ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ मशहूर अदाकारा नीतू कपूर नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के कई कलाकार कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अफवाह फैली थी कि अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिस पर अनिल कपूर ने ट्वीट करके कहा था कि वो पूरी तरह से ठीक हैं, उन्होंने टेस्ट कराया है, वो निगेटिव आए हैं। ‘शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को ढेर सारा प्यार’ अनिल कपूर ने ट्वीट में लिखा था कि ‘अफवाहों पर विराम लगाने के लिए मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है, मेरे प्रति चिंताएं दिखाने और शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को ढेर सारा प्यार, धन्यवाद।’ ‘वो सात दिन’ से आज तक जारी है सफलता का सफर… मालूम हो कि मुंबई में जन्मे अनिल कपूर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से एक छोटे के किरदार से हुई थी लेकिन उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई फिल्म ‘वो सात दिन’ से और इसके बाद वो कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ते ही गए। मेरी जंग, चमेली की शादी, जांबाज, कर्मा, मि.इंडिया, तेजाब, रामलखन, घर हो तो ऐसा, बेटा, 1942 ए लव स्टोरी, विरासत, हम आपके दिल में रहते हैं, ताल, बुलंदी, पुकार, नायक, वेलकम, रेस, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। अनिल कपूर बने सबके चहेते बेटे फिल्म ‘बेटा ‘में निभाए गए उनके किरदार ने सभी को भावनात्मक कर दिया था और ऐसा कहा जाने लगा था कि बेटा हो तो ऐसाा वहीं फिल्म ‘नायक’ में निभाए गए उनके 1 दिन के मुख्यमंत्री के किरदार को खूब प्रशंसा मिली। उनके झक्कास एक्टिंग और डांस के लोग दीवाने हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link