Image Source : PTI
जो बाइडेन की जीत पर लगी आधिकारिक मुहर
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा हो गई है। इस चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में वोट दिया है। अमेरिका में इलेक्‍टोरल कॉलेज ने सोमवार को आधिकारिक रूप से जो बाइडन को देश का अगला राष्‍ट्रपति चुन लिया। जो बाइडन को कुल 306 वोट मिले और उन्‍हें जोरदार बहुमत मिला है। इससे पहले नतीजे आने के बाद ट्रंप ने अपनी हार को स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया था। आधिकारिक घोषणा के बाद निवर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के हार की अब पुष्टि हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1338572452100632576
इस चुनाव में ट्रंप को मात्र 232 इलेक्टोरल वोट मिले। पॉप्युलर वोटों में भी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता को देशभर में ट्रंप से ज्यादा वोट मिले। कैलिफोर्निया से बाइडन को सबसे ज्यादा 55 इलेक्टोरल वोट मिले। आमतौर पर, इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक केवल औपचारिकता होती है। लेकिन, ट्रम्प द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी के निराधार आरोपों के कारण इस बार इलेक्टोरल कॉलेज पर दुनिया भर की नजर थी। पूर्व राज्य सचिव और 2016 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयॉर्क में निर्वाचक मंडल के सदस्य के रूप में बिडेन के लिए मतदान किया।
इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक को देखते हुए अमेरिका के कुछ राज्यों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। इलेक्टर्स ने पेपर बैलट के जरिए वोट दिए। इस दौरान उन्होंने मास्क पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से बचाव के उपायों का पालन किया। इलेक्टोरल कॉलेज के परिणामों को वॉशिंगटन भेजा जाएगा और 6 जनवरी को कांग्रेस की बैठक में इसे मिलाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता उप राष्ट्रपति माइक पेंस करेंगे।
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link