India oi-Pallavi Kumari |
Published: Tuesday, December 15, 2020, 6:05 [IST]
नई दिल्ली: PM Narendra Modi visit Kutch Today: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग 13 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच आज मंगलवार (15 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात कच्छ का दौरा करेंगे, जहां वो किसानों से मुलाकात करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां वो कच्छ के कृषक समुदाय और गुजरात के सिख किसानों से मुलाकात करेंगे। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद भी करेंगे। जानें पीएम मोदी के गुजरात दौरे का प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ का दौरा के दौरान विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में एक अलवणीकरण संयंत्र, एक संकर नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, और एक पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से एक बयान में कहा गया है कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान व्हाइट रण की यात्रा भी करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 मिलियन लीटर प्रति दिन की क्षमता (100 एमएलडी) वाला यह डिसेलिनेशन प्लांट नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और उपचारित अपशिष्ट जल अवसंरचना को पूरा करके गुजरात में जल सुरक्षा को मजबूत करेगा। पीएम मोदी अपने मुख्य कार्यक्रम से पहले कच्छ के किसानों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान पीएम मोजी कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों के लिए खास संदेश दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी कच्छ के सरहद डेयरी अंजार में एक पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। इस संयंत्र की लागत ₹ 121 करोड़ होगी और इसमें प्रतिदिन 2 लाख लीटर दूध को संसाधित करने की क्षमता होगी। ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन 2020 : एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- ‘कुकुरमुत्ता की तरह उग आए किसान संगठन’
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link