Business oi-Bavita Jha |
Updated: Monday, December 14, 2020, 22:31 [IST]
नई दिल्ली. अगर आप ड्राइविंद लाइसेंस ( Driving Licence) बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको अपने लर्निंग या परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अधिक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आसानी से आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा। दरअसल कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। स्लॉट बढ़ाने के चलते ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करने की रफ्तार बढ़ गई है और लोगों का इंतजार कम हो गया है। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आई अच्छी खबर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों ने जैसे कि बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के स्लॉट को बड़ा दिया गया है। इन राज्यों में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के स्लॉट को बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब लोगों को DL के लिए लंबा इंतजार करना नहीं होगा। उन्हें जल्द ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। इन राज्यों के परिवहन कार्यालयों (RTO) में स्लॉट बढ़ने से रोजाना 400 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस रोज बन रहे हैं, जिससे के बाद लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में लगने वाला समय कम हो गया है। दरअसल मार्च के बाद से लोगों को डीएल के लिए काफी लंबे डेट मिल रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे कर कई राज्यों ने लाइसेंस के स्लॉट को बढ़ाया जा रहा है, जहां पहले 50-100 लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे वहां अब 400 बन रहे हैं। ऐसे में लोगों को आसानी हो रही है। ऑनलाइन मिलेंगी ये सुविधाएं लोगों को RTO से संबंधित कई सेवाएं अब ऑनलाइन मिलने लगी है। अब आप डीएल,डुप्लीकेट आरसी, आरसी , फिटनेस सर्टिफिकेट समेत कई सेवाओं का लाभ ऑनलाइ ले सकते हैं आपको इसके लिए परिवहन विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। गुड न्यूज: 6 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा 8.50 फीसदी ब्याज, जानिए कब खाते में आएंगे पैसे
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link