हाइलाइट्स:राजस्थान में लगातार हो रहे है चुनावों में दिख रहे हैं चौंकाने वाले समीकरण राज्य की जनता पंचायत चुनाव से लेकर शहरी चुनाव तक दे रही है चौंकाने वाले आंकड़े अब निकाय चुनाव में कांग्रेस ने दी बीजेपी को मात, निर्दलीय बनेंगे किंगमेकरजयपुरप्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच राजस्थान की राजनीति में लगातार नए रंग देखने को मिल रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव में जनता ने प्रदेश की राजनीति को एक और नया इशारा दिया है। निकाय चुनाव के आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। वहीं खास बात यह है कि इस निकाय चुनाव में निर्दलीयों मजबूती के साथ उभर कर सामने आए हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों में रविवार को जहां कांग्रेस ने पंचायत चुनाव की हार के बाद निकाय चुनाव में बीजेपी को पटकनी दी है। वहीं इस चुनाव में निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में उभरे हैं। यह है प्रदेश निकाय चुनाव का आंकड़ा उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 50 निकायों में 1775 वार्डों में रविवार को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ। यहां वार्डों में कांग्रेस के सर्वाधिक 620, बीजेपी के 548 और 595 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इसके अलावा बीएसपी के 7, सीपीआई और सीपीआईएम के 2-2 और आरएलपी के 1 सदस्य ने जीत हासिल की है। गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही पंचायत चुनाव में जीतने वाली बीजेपी सिर्फ सिरोही और सवाई माधोपुर में ही अपनी जगह बना पाई है, जबकि जयपुर, जोधपुर, कोटा, बारां , दौसा, धौलपुर और श्रीगंगानगर में कांग्रेस ने लीड बनाई है। धौलपुर और कोटा में बीजेपी के बागी आगे आपको बता दें कि धौलपुर और कोटा में बीजेपी के लिए निकाय चुनाव बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। यहां धौलपुर नगर परिषद में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यहां बीजेपी की ओर से 21 सीटों पर कब्जा जमाया गया है। वहीं कांग्रेस के 19 , 15 निर्दलीय और एक बीएसपी उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि निर्दलीय में ज्यादातर वो उम्मीदवार है, जो जिन्हें बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दी गई। जानकारों की मानें, वसुंधरा खेमे के करीबी माने जाने वाले ऐसे कई निर्दलीयों ने यहां जीत दर्ज की है। इसी तरह कोटा इटावा में भी बीजेपी के 8 और 1 कांग्रेस के बागी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लिए कई जगह बोर्ड बनाना होगा आसान , निर्दलीय होंगे किंगमेकरजानकारों की मानें, तो कांग्रेस के लिए 50 निकायों में से कई जगह बोर्ड बनाना आसान रहेगा। आंकड़ों को देखें, तो खैरथल, अंता बयाना, जीग , कामां. विराटनगर शाहपुरा, सांभर , कोटपुतली सहित सभी 32 निकायों पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस ने 14 और बीजेपी ने 4 निकायों में जगह बनाई है, लिहाजा कांग्रेस के लिए बोर्ड बनाना आसान तो हैं, लेकिन इसमें किंगमेकर की भूमिका निर्दलीय ही निभाएंगे।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link