Astrology oi-Ankur Sharma |
Published: Monday, December 14, 2020, 16:32 [IST]
Dhanu (Sagittarius) Career Horoscope 2021: धनु राशि के जातकों के लिए साल है तो अच्छा लेकिन इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। थोड़ा भी आलस किया तो पीछे वाले आपसे आगे निकल जाएंगे और फिर आपके पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाएगा। वर्ष प्रवेश कुंडली के अनुसार धनु राशि में ही सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बना हुआ है जो नौकरी और कारोबार दोनों में तरक्कीदायक है। इसके साथ ही द्वितीय धन स्थान में शनि और बृहस्पति की उपस्थिति कार्यकुशल, नेतृत्वकर्ता, मेहनती और संयमी बनाएगी। इस साल आप अपने निजी संबंधों का भरपूर लाभ उठाएंगे। राजनीतिक संबंधों को भुनाकर नौकरी में ऊंचे पद तक पहुंचेंगे। कारोबार में भी बड़े प्रोजेक्ट का ठेका राजनीतिक संबंधों से ही मिलेगा। जनवरी से अप्रैल तक यदि ठीक से मेहनत कर ली तो आने वाले कई साल आपके लिए परेशानी नहीं आएगी। अप्रैल से जुलाई के बीच आजीविका के साधन कमाने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। चलते काम अचानक ठहर सकते हैं। हालांकिइस दौरान आपके भीतर मौजूद आत्मविश्वास इतना जबर्दस्त रहेगा किआप परेशानियों को चुटकी में दूर कर लेंगे और अस्थिरता के बावजूद अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। अगस्त-सितंबर माह में आपके प्रमोशन के पूरे चांस हैं। सरकारी सेवा क्षेत्रों और कॉरपोरेट कंपनियों में बड़ा पद हासिल हो सकता है। युवाओं ने यदि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रखा है तो कॉल लेटर आ सकता है। हर काम में मिलेगी सफलता व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वर्ष महत्वपूर्ण है। खासकर नए स्टार्टअप अपना काम जमाने के लिए प्रयास करें। सेवा क्षेत्रों, मेडिकल, खानपान से जुड़े कार्यो के स्टार्टअप इस साल अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। इन्हीं क्षेत्रों में नौकरी कर रहे लोग भी लाभ में रहेंगे। इस साल पार्टनरशिप में कई बड़े काम सफलतापूर्वक कर पाएंगे। मित्रों या परिवार के किसी करीबी की मदद से भूमि, भवन के सौदे, डीलिंग, कमीशन एजेंट, बीमा सेक्टर, शेयर मार्केट, कमोडिटी आदि में सफलतम तरीके से काम कर पाएंगे। वर्ष का उपाय : धनु राशि के जातक पूरे साल भगवान विष्णु की आराधना पूजा करें लाभ होगा। स्वर्ण अनिवार्य रूप से धारण करके रखें यह पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2021
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link