Sitapur oi-Vinay Saxena |
Published: Monday, December 14, 2020, 15:05 [IST]
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति बाइक रैली निकाली थी। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोविड नियमों का किया उल्लंघन न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीतापुर में एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष मोहम्मद मकीम ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रचार के लिए बाइक रैली निकाली थी। इस दौरान न सिर्फ यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया, बल्कि कोविड गाइडलाइन को भी तोड़ा गया। लोग झुंड बनाकर बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 महामारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेता सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज उधर, गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाने में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) पंडित आशीष वत्स शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर लुहार्ली टोल प्लाजा पर आए। इस दौरान वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग सवार थे। उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। इन लोगों ने बिना अनुमति सड़क पर रैली निकाली थी। थाना दादरी में तैनात उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह ने धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम तीन के तहत वत्स व उनके 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हाथरस केसः PFI का सचिव रऊफ शरीफ केरल एयरपोर्ट से गिरफ्तार, यूपी लाने के लिए STF की टीम रवाना
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link