हाइलाइट्स:बिहार चुनाव में पांच सीटों पर जीत से अभिभूत ओवैसी अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैंपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं, अब तमिलनाडु की बारीकमल हासन की पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से गठजोड़ की चर्चा भी हो रही है, 25 सीटों पर दोनों साथ लड़ सकते हैं चुनावचेन्नैबिहार चुनाव में पांच सीटों पर जीत से अभिभूत असदुद्दीन ओवैसी अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अब खबर है कि तमिलनाडु में भी ओवैसी चुनाव लड़ने की प्लानिंग बना रहे हैं। इसी के साथ कमल हासन की पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से गठजोड़ करने की चर्चा भी हो रही है। दोनों के बीच सीटों को लेकर भी बातचीत पक्की हो गई है।तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) से हाथ मिला सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि AIMIM और MNM मिलकर 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। ओवैसी ने तमिलनाडु के पदाधिकारियों के साथ की बैठकमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी ने सोमवार को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पार्टी के त्रिची और चेन्नै में जनवरी में मीटिंग करने की संभावना है। दूसरी ओर कमल हासन ने सोमवार को घोषणा की कि वह आने वाले चुनाव में जरूर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा बाद में करेंगे। मुस्लिम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की प्लानिंगओवैसी इससे पहले कमल हासन के बयान का भी समर्थन कर चुके हैं जिसमें हासन ने नाथूराम गोडसे के लिए कहा था कि राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को आतंकी कहना चाहिए। पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘ओवैसी सभी मुस्लिम दलों को साथ में लाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। AIMIM कमल हासन की पार्टी, नाम तमिलर और दूसरे छोटे दलों के साथ भी गठबंधन कर सकती है।’ इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है ओवैसी की पार्टी2011 जनगणना के अनुसार, तमिलनाडु में 5.86 फीसदी मुस्लिम आबादी है। तमिलनाडु के वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरि, रमननाथपुरम, पुडुकोट्टई, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली में मुस्लिम बहुल इलाके हैं। माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी इन्हीं सीटों में चुनाव लड़ सकती है। सर्वे के आधार पर किया जाएगा सीटों का चुनावAIMIM की तमिलनाडु यूनिट के अध्यक्ष वकील अहमद ने पिछले महीने एक न्यूज वेबसाइट से कहा था कि AIMIM तमिलनाडु की किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और कहां नहीं, इसे लेकर एक सर्वे चल रहा है जिसके आधार पर आगे की दिशा तय की जाएगी। बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के अलावा केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी की ‘बी टीम’ आरोप पर बोले ओवैसी- मैं लैला, मेरे हजारों मजनूं
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link