इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के हर रोज आने वाले केस अब 500 से भी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में आज शुक्रवार को कोरोना के करीब 446 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 27 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है। 1,475 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। राज्य में अभी भी 9,023 एक्टिव केस मौजूद हैं।
COVID19 | Rajasthan reports 446 new cases, 27 deaths and 1,475 recoveries today; active cases at 9,023 pic.twitter.com/9FQXCoWmGx
— ANI (@ANI) June 11, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 8799 तक पहुंच चुका है। वहीं 931186 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 115 केस सामने आए हैं। अलवर में 51 और जोधपुर से 30 केस मिले हैं। राज्य में सर्वाधिक मौतें हनुमानगढ़ जिले में हुई हैं यहां 5 लोगों ने दम तोड़ा है। जयपुर और बीकानेर में 4-4 मौत हुई है। वहीं उदयपुर में तीन लोगों ने दम तोड़ा है। चित्तौड़गढ़, धौलपुर और डूंगरपुर में 1-1 कोरोना केस मिला है।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link