Tecno Spark 7 सीरीज़ में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम Tecno SPARK 7T स्मार्टफोन होगा। बता दें, कंपनी इससे पहले इस सीरीज़ के तहत Tecno Spark 7, Tecno Spark 7 Pro और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, टेक्नो स्पार्क 7 और टेक्नो स्पार्क 7 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन टेक्नो स्पार्क 7पी को भारत में फिलहाल पेश नहीं किया गया है। अब भारत में इस सीरीज़ के तीसरे फोन के तौर पर नए टेक्नो स्पार्क 7टी को पेश किया जाने वाला है।Tecno Spark 7T को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसकी लॉन्च तारीख को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च से पहले फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है। खबरों की मानें, तो यह फोन 6.52 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यही नहीं, यह भी बताया गया है कि आगामी फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन होगा। इन सब के साथ फोन 6,000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से भी लैस होगा।जैसे कि हमने बताया इस सीरीज़ के तहत भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, वो हैं Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7 Pro। Tecno Spark 7 specificationsडुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS 7.5 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डॉट-इन नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 3 जीबी रैम जोड़ा गया है। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में क्वाड फ्लैश भी जोड़ा गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस आदि शामिल है। साथ ही फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 42 घंटे कॉलिंग टाइम, 17 घंटे वेब ब्राउंज़िंग, 17 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 17 घंटे गेम प्लेइंग और 27 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलता है। Tecno Spark 7 Pro Specificationsटेक्नो स्पार्क 7 प्रो Android 11 आधारित HiOS 7.5 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच फुल-एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में होल-पंच कटआउट मौजूद है, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके साथ डेप्थ कैमरा व एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग मौजूद है। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 164.9 x 76.2 x 8.8mm है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link