India oi-Pallavi Kumari |
Published: Monday, December 14, 2020, 12:35 [IST]
International Monkey Day 2020: आज के दिन 14 दिसंबर को हर साल इंटरनेशनल मंकी डे (International Monkey Day) मनाया जाता है। ये दिन बंदरों को समर्पित होता है। इंटरनेशनल मंकी डे को फिलहाल संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है लेकिन फिर दुनियाभर के कई देशों में आज के दिन मंकी डे मनाया जाता है। तो आज इंटरनेशनल मंकी डे पर हम आपको ऐसे बंदर की प्रजाति के बारे में बताते हैं, जो इंसान की उंगली से भी छोटे होते हैं और उनकी लंबाई 2 से 10 इंच तक होती है। इस प्रजाति के बंदर वजन में 10 से 20 ग्राम के होते हैं। बंदरों (Monkey) की सबसे छोटी प्रजातियों में से एक है, पिग्मी मॉर्मासेट्स (Pygmy Marmoset)। पिग्मी मॉर्मासेट्स बंदरों का वजन इतना कम होता है कि आपको देखकर यकीन नहीं होगा कि ये एक प्रकार के बंदर हैं। ये देखने में इंसानी उंगली से भी छोटे होते हैं। दिसंबर 2020 के पहले हफ्ते में इसी प्रजाति के दो बंदरों का जन्म इंग्लैंड के चेस्टर चिड़ियाघर में हुआ था। जिसका वीडियो चेस्टर चिड़ियाघर ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर डाला था, जो काफी वायरल हुआ था। वीडियो पोस्ट कर चिड़ियाघर ने बताया है कि पिग्मी मॉर्मासेट्स बंदर के बच्चों की लंबाई 2 इंच है। वहीं वजन केवल 10 ग्राम है। उन्होंने ये भी बताया कि वो साइज में लगभग पिंग-पॉन्ग बॉल के बराबर हैं।
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link