नई दिल्लीदेश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज भूख हड़ताल कर रहे हैं। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से लेकर यूपी-दिल्ली सीमा के गाजीपुर तक किसान सुबह 8 से 5 बजे तक उपवास पर बैठे हुए हैं। किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है। आइए जानते हैं किसानों के उपवास से जुड़ा हर LIVE अपडेट..इस बीच गाजीपुर सीमा को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को किसानों के आंदोलन के कारण डायवर्ट किया गया है। लोगों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है। दिल्ली में भी किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। टिकरी बॉर्डर पर बैठे पर आल इंडिया किसान सभा बालकरन सिंह बरार ने कहा कि केंद्र सरकार जिद पर अड़ी हुई है। यह उपवास केंद्र को जगाने के लिए है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह आपका छल है। आपने पंजाब विधानसभा चुनाव में APMC ऐक्ट में संशोधन का वादा किया था। आपने नवंबर 2020 में दिल्ली में एक किसान कानून को नोटिफाइ किया है और आज आप उपवास पर बैठ रहे हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि पाखंड है।’भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच कोई विवाद नहीं है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के तीन नेताओं ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि वे अध्यक्ष भानु प्रताप सिंहसे नाराज कि आखिर उन्होंने सरकार से समझौता क्यों किया।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link