Bigg Boss 14 house से Vikas Gupta हुए बाहर, Arshi Khan को दिया था पूल में धक्का | वनइंडिया हिंदी विकास गुप्ता के फैंस के लिए बड़ा झटका इनमें सबसे पहला नंबर बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही विकास गुप्ता बिग बॉस का घर छोड़ने वाले हैं, उन्हें एविक्शन की प्रक्रिया से घर से बाहर किया जाएगा। विकास के इस तरह घर से आउट होने की वजह का ठीक-ठीक खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि उनके बर्ताव के चलते ऐसा किया जा रहा है। विकास गुप्ता के बिग बॉस हाउस से जाने की खबरों ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। इस वजह से शो से हुए बाहर रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता का बर्ताव दूसरे कंटेस्टेंट के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में उनका एविक्शन किसी नॉमिनेशन की प्रक्रिया के तहत नहीं बल्कि शॉकिंग किया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में विकास गुप्ता घर में नहीं दिखाई देंगे, उन्होंने अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धक्का दिया था जिसके चलते विकास गुप्ता शो से बाहर हो चुके हैं। अर्शी खान के लिए विकास का अग्रेसिव नेचर अर्शी खान के साथ उनके इस अग्रेसिव नेचर को देखते हुए बिग बॉस ने विकास गुप्ता को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस खबर से विकास के फैंस को काफी धक्का पहुंचा है। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि शो में अब तक विकास गुप्ता ने अर्शी के बर्ताव पर संयम से काम लिया है, लेकिन अर्शी उन्हें बार-बार किसी ना किसी बात पर ऊंगली करती रहती थीं। हालांकि विकास ने अर्शी को शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया। बिग बॉस 11, 12, 13 में नजर आ चुके हैं विकास ऐसे में अर्शी के खिलाफ अचानक उनका ऐसा बर्ताव और शो से बाहर निकाला जाना विकास गुप्ता के फैंस के लिए शॉकिंग है। बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 के सेकेंड रनर-अप रहे थे। उन्होंने सीजन 11 का तमगा भले ही नहीं जीता लेकिन अपने माइंड गेम की वजह ससे फाइनल तक पहुंचने के चलते उन्हें बिग बॉस का मास्टरमाइंड कहा जाने लगा। विकास गुप्ता बिग बॉस के सीजन 12 और 13 में भी गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। अब वह बिग बॉस 14 में विकास कंटेस्टेंट बनकर आए थे।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link