Image Source : INSTAGRAM/AMITABH BACHCHAN
Amitabh Bachchan
फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। कभी वो अपनी आने वाली फिल्म से जुड़ा कोई पोस्ट कर देते हैं तो कभी निजी जिंदगी से रिलेटेड तो कभी अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े किसी किस्से को साथ साझा कर देते हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने एक डांस रियलिटी शो का वीडियो शेयर किया है। खास बात है कि डांस परफॉर्मेंस का कनेक्शन बिग बी की मशहूर फिल्म 'दीवार' के डायलॉग से जुड़ा हुआ है।
अमिताभ बच्चन की ‘दीवार’ फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिग बी के अलावा शक्ति कपूर , निरूपा रॉय , नीतू सिंह और परवीन बॉबी मुख्य किरदार में थे। ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी बल्कि इसके डायलॉग्स भी इतने मशहूर हुए थे कि लोगों को मुंह जुबानी याद हो गए थे। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 45 साल हो गए हैं लेकिन इसके डायलॉग्स लोग आज भी दोहराते हुए आपको नजर आ जाएंगे। इन डायलॉग्स को आपने कई बार दोहराते हुए सुना होगा लेकिन इस डायलॉग पर एक रियलिटी शो में डांस परफॉर्मेंस दी गई जिसे देखकर बच्चन साहब अचंभे में पड़ गए।
बिग बी ने इस सरप्राइजिंग डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है। बिग बी ने लिखा – ‘दीवार…कभी भी सोचा नहीं था कि सलीम और जावेद द्वारा लिखा गया ये डायलॉग इस तरह से प्रस्तुत किया जाएगा।’ इसके साथ ही बिग बी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी और गुलाब के फूल का इमोजी भी बनाया।
मां स्मिता पाटिल की डेथ एनिवर्सरी पर प्रतीक बब्बर हुए इमोशनल, लिखा दिल को छू देने वाला पोस्ट
वीडियो में ये प्रतियोगी जिस डायलॉग पर डांस परफॉर्म कर रहे हैं वो है- ‘आज खुश तो बहुत होगे तुम। देखो जो आज तक तुम्हारे मन्दिर की सीढियां नहीं चढ़ा, जिसने आज तक तुम्हारे सामने सर नहीं झुकाया…जिसने आज तक कभी तुम्हारे सामने हाथ नहीं जोड़े …वो आज तुम्हारे सामने हाथ फैलाये खड़ा है।’
‘बहुत खुश होगे तुम…बहुत खुश होगे कि आज मैं…यहां आया…लेकिन तुम जानते हो कि जिस वक्त मैं यहां खड़ा हूं…वो औरत, जिसके माथे से तुम्हारी चौखट का पत्थर घिस गया, वो औरत, जिस पर ज़ुल्म बढ़े, तो उसकी पूजा बढ़ी, वो औरत जो जिन्दगी भर जलती रही मगर तुम्हारे मन्दिर में दीप जलाती रही…वो औरत…वो औरत आज जिन्दगी और मौत की सरहद पर खड़ी है…ये तुम्हारी हार है।’
‘क्या कसूर है उसका, कौनसा पाप, कौनसा जुर्म किया है उसने। क्या उसका जुर्म ये है कि वो मेरी मां है, क्या उसका जुर्म ये है कि उसने मुझे जनम दिया है, क्या उसका जुर्म ये है कि मैं उससे प्यार करता हूं। ये …ये किस जुर्म की सजा दी जा रही है उसे? मेरी मां सुहागन होते हुये विधवा बनी रही…मैने तुमसे कभी कुछ नहीं मांगा। आज मांगता हूं, मेरी मां मुझे तुम वापस दे दो…मेरी मां मुझे तुम वापस दे दो।’
आपको बता दें, डांस परफॉर्मेंस का ये वीडियो डांस प्लस रियलिटी शो का है और पुराना है। इस वीडियो में आपको मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के अलावा शक्ति मोहन और शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगे।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link