हाइलाइट्स:मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री पर बोला हमलाकमल हासन ने ट्वीट कर कहा, ‘जब कोरोना महामारी से आजीविका खोने के बाद आधा भारत भूखा है, तो कौन संसद बनाएगा अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू करने से पहले कमल हासन ने किया ये ट्वीटचेन्नैमक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘चीन की महान दीवार के निर्माण में हजारों लोग मारे गए। उस समय राजाओं ने कहा कि यह दीवार लोगों की रक्षा के लिए है। अब जब कोरोना महामारी के कारण अपनी आजीविका खोने के बाद भारत का आधा हिस्सा भूखा है, तो कौन 1000 करोड़ रुपये की लागत से संसद का निर्माण करेगा? कृपया उत्तर दें, मेरे प्रिय प्रधानमंत्री…।’एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नए संसद भवन का निर्माण कराए जाने पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे कमल हासन अभिनेता से नेता बने कमल हासन 13-16 दिसंबर के बीच अपने पहले चरण के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। चार दिनों के कार्यक्रम के दौरान हासन मदुरै, थेणी, डिंडीगुल, विरूद्धुनगर, तिरूनलवेली, तूतिकोरीन और कन्याकुमारी जिलों की यात्रा करेंगे। हासन की पार्टी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।CPI नेता सीताराम येचुरी ने नये संसद भवन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना861.90 करोड़ रुपये की लागत आएगी नए संसद भवन के निर्माण में बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन की आधारशिला रख दी है। इस नई इमारत को बनाने में 861.90 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नया भवन टाटा प्रॉजेक्ट लिमिटेड बना रहा है, जो इसे 2022 तक पूरा करेगा। यह इमारत तीन मंजिला होगी। संसद की नई इमारत भूकंप रोधी क्षमता वाली होगी। नए भवन के निर्माण के दौरान वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। New Parliament Building: नए संसद भवन पर कांग्रेस का तीखा तंज, अंतिम संस्कार में DJ बजवा रही सरकार
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link